छपरा में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

छपरा में टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक महिला की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के कोपा थाना अंतर्गत कुमना गांव में बीती देर रात्रि घर से बाहर खेत में शौच करने जाने के दौरान टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आने से एक महिला की मौत छपरा सदर अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में हो गई.  मृत महिला कोपा थाना क्षेत्र के कुमना गांव निवासी रंजीत यादव की 32 वर्षीय पत्नी रंजीता देवी बताई गई है. छपरा सदर अस्पताल में ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार में कोहराम मच गया.  बताया जाता है कि उस महिला को तीन पुत्री एक सबसे छोटा पुत्र है.  सभी बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं.  उसकी मौत के बाद परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है. अब परिवार वालों के सामने यह चिंता है कि कैसे उनके छोटे बच्चों की परवरिश होगी। वही उसके पति का रो-रोकर हाल बेहाल है.  घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि वह बीती देर रात्रि घर से बाहर खेत की तरफ शौच करने के लिए गई थी. जहां टूट कर गिरे विद्युत तार की चपेट में आ गई.  जिसके कारण करंट का तेज झटका लगा और वह वही अचेत हो गई.  इस दौरान अन्य महिलाओं के द्वारा इस बात की सूचना घर वालों को दी गई.  जिसके बाद उसे वहां से उठाकर आनन-फानन में छपरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित किया गया.  जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.

Loading

Accident E-paper