छपरा में ट्रेन से गिरकर इंटरमीडिएट के छात्र की मौत ; एकमा स्टेशन के समीप हुई घटना

छपरा में ट्रेन से गिरकर इंटरमीडिएट के छात्र की मौत ; एकमा स्टेशन के समीप हुई घटना

Chhapra DESK – पूर्वोत्तर रेलवे के छपरा-सिवान रेलखंड स्थित एकमा स्टेशन के पूर्वी ढ़ाला के समीप ट्रेन से गिरकर इंटरमीडिएट के एक छात्र की मौत हो गई. मृतक दाउदपुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर गांव निवासी मनोज कुमार वर्मा का 16 वर्षीय पुत्र आदित्य कुमार वर्मा बताया जाता है. घटना के बाद मृतक के परिवार में हाहाकार मच गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार आदित्य हमेशा की तरह एकमा स्टेशन से डीएमयू ट्रेन पकड़ कर कुछ सहपाठियों के साथ छपरा स्थित कोचिंग संस्थान में पढ़ने के लिए जा रहा था, तभी स्टेशन से ट्रेन खुलने के बाद वह एकमा के पूर्वी ढाला के समीप ट्रेन से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया.

उसके बाद ट्रेन से सफर कर रहे अन्य छात्रों ने आदित्य के नीचे गिरने की जानकारी मोबाइल फोन पर अपने साथियों को दी. इस बीच स्थानीय लोगों की सहायता से जख्मी आदित्य को इलाज के लिए पहले एक निजी स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां से रेफर के बाद एकमा के हीं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान आदित्य की मौत हो गई. उसके बाद पुलिस ने आवश्यक कानूनी प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना की जानकारी मिलते हीं मृतक के परिवार व गांव में कोहराम मच गया. मृतक की माता राजकुमारी देवी समेत परिजनों का रो-रो कर हाल बेहाल हो गया.

आदित्य नंदलाल सिंह कॉलेज जैतपुर-दाउदपुर में इंटरमीडिएट का छात्र था. उसके पिता मनोज कुमार वर्मा व परिवार के अन्य लोग उड़ीसा में रहते है. आदित्य चार भाइयों में सबसे छोटा था. वह अपनी मां के साथ गांव पर रहकर पढ़ाई करता था. आदित्य के दोस्तों ने बताया कि वह पढ़ने में काफी तेज, व्यवहार-कुशल व होनहार लड़का था. आदित्य से उसके परिवार को काफी उम्मीदें थी. वही सूचना के बाद थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़