छपरा में डाक पार्सल से हो रही थी शराब की तस्करी ; डाक पार्सल से 1600 लीटर शराब के साथ चालक एवं खलासी गिरफ्तार

Chhapra Desk – सारण पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने शराब तस्करी के नए हथकंडे का खुलासा करते हुए डाक पार्सल वाहन को जब्त किया है. जब्त डाक पार्सल से पुलिस ने 1600 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ दो धन्धेबाजों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार धंधेबाज चालक और खलासी हरियाणा के निवासी बताए गए हैं. इस बात की जानकारी देते हुए मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उनके द्वारा जब डाक पार्सल वाहन की तलाशी ली गई तो पहले तो चालक और खलासी के द्वारा आनाकानी किया गया. लेकिन जैसे ही उसकी तलाशी ली गई उसमें से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया. जिसके बाद चालक और खलासी दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक कश्मीर सिंह और खलासी दीपक दोनों हरियाणा के ही रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों को जेल भेज दिया गया है.

हालांकि पुलिस को गिरफ्तार दोनों धंधेबाजों के पास से कोई खास सुराग हाथ नहीं लगा है, क्योंकि उस पार्सल वाहन को उन्हें किसी दूसरे ट्रक ड्राइवर को छपरा में सुपुर्द करना था, जो कि उस डाक पार्सल को आगे लेकर जाता. फिलहाल यह जानकारी भी प्राप्त नहीं हो सकी है कि शराब को कहां पर सप्लाई देना था. पुलिस द्वारा जब्त किया गया डाक पार्सल वाहन उत्तर प्रदेश में रजिस्टर्ड है. जिसका नंबर यूपी 14 सीटी 8310 है. अब पुलिस उक्त डाक पार्सल वाहन के विषय में विस्तृत जानकारी जुटा रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़