छपरा में डीएम-एसपी के नेतृत्व में अवैध बालू खनन के खिलाफ चला अभियान, 74 ट्रक व 4 ट्रैक्टर जब्त, 51 गिरफ्तार

Chhapra Desk – छपरा जिले में बालु के अवैध खनन और परिवहन पर रोक लगाने के लिए एसपी संतोष कुमार और डीएम राजेश मीणा द्वारा दिए गए निर्देशों के आधार पर रात्रि 11 बजे से 02 बजे तक वरीय पुलिस पदाधिकारी एवं प्रशासनिक पदाधिकारियों के नेतृत्व में कई थानों को एक साथ लेकर पर्याप्त संख्या में पुलिस पदाधिकारी एवं बल के साथ विशेष अभियान चलाया गया.

 

इस दौरान अवैध रूप से परिवहन कर रहे बालू लदा 74 ट्रक एवं 04 ट्रैक्टर जप्त किया गया एवं इसमें संलिप्त 101 अभियुक्तों के विरूद्ध कांड दर्ज कर 51 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में खैरा, मांझी, कोपा, मकेर, भेल्दी, मशरक, दिघवारा एवं सोनपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है. 78 बालू लदे वाहनों से 52225 सी० एफ० टी० बालू ( अनुमानित मुल्य 21 लाख 41 हजार 225 रूपया ) जप्त किया गया तथा अबतक जप्त वाहनों से जुर्माना की कार्रवाई की जा रही है.

एसपी ने कहा कि अवैध बालू खनन , परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस द्वारा विशेष अभियान चलाकर अवैध बालू के कारोबार में संलिप्त वाहन मालिकों, परिवहनकर्ताओं एवं भण्डारणकर्ताओं के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है तथा जिला प्रशासन एवं जिला पुलिस आगे भी अभियान जारी रखेगी.


ये हुई कार्रवाई

• दर्ज कांड की संख्या – 08
• कुल गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या – 51
• बालू के अवैध खनन एवं परिवहन में संलिप्त जप्त वाहनों की संख्या : – 78


• अबतक जप्त बालू की मात्रा ( सी0 एफ0 टी0 में ) – 52,225 सी0एफ0टी0
• अबतक जप्त किये गये बालू का अनुमानित मुल्यः – 21 लाख 41 हजार 225 रूपया

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़