CHHAPRA DESK – सारण जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारियों, प्रशासनिक पदाधिकारियों तथा भारी संख्या में पुलिस बल के साथ सारण जिला के सीमावर्ती भोजपुर-छपरा पुल के समीप अवैध बालू के खनन / परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध अभियान चलाया. विशेष अभियान में सारण जिलान्तर्गत भोजपुर-छपरा पुल के समीप बालू का भण्डारण एवं परिवहन कार्य में लगे कुल 11 वाहनों (10 ट्रक एवं 01 हाईया) को जब्त करते हुए कांड दर्ज कर 14 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया. अभियान के दौरान 3,82,000 सी०एफ०टी० बालू जब्त किया गया जिसकी निलामी करायी जाएगी, जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 1.5 करोड़ है. जब्त वाहनों पर कुल 92 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये की जुर्माना की गई है तथा फाईन की कार्रवाई की गई है. एसपी ने बताया कि सारण डीएम के नेतृत्व में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिहवन पदाधिकारी तथा अपर पुलिस अधीक्षक-सह-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सोनपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, मीरा, पुलिस उपाधीक्षक (मुख्यालय), पुलिस उपाधीक्षक (परि०) सहित 50 से अधिक पुलिस पदाधिकारी तथा 300 से अधिक पुलिस बल के साथ विशेष छापामारी की गई. विशेष अभियान के कम में सारण जिलान्तर्गत भोजपुर-छपरा पुल के समीप विन्दगांवा एवं कोटवा रामपुर में बालू का भण्डारण, परिवहन एवं इस कार्य में लगे कुल 11 वाहनों (10 ट्रक एवं 01 हाईवा को जप्त करते हुए कांड दर्ज कर इस कार्य में संलिप्त 14 व्यधियों को गिरफ्तार किया गया तथा 3,82,000 बालू जब्त किया गया. जिसकी निलामी करायी जाएगी. जिसका अनुमानित मुल्य लगभग 01 करोड़ 50 लाख रूपया है. साथ ही खनन विभाग द्वारा कुल 11 वाहनों को जब्त कर 28 लाख 37 हजार 102 सौ रूपये का जुर्माना किया गया एवं परिवहन विभाग द्वारा कुल 43 ट्रकों पर 63 लाख 72 हजार रूपये जुर्माना किया गया तथा जुमाने की कार्रवाई आगे भी जारी है.