छपरा में तेज रफ्तार के कहर से ढाई वर्ष के श्रेष्ठ और 4 वर्ष की श्रुति की दर्दनाक मौत

छपरा में तेज रफ्तार के कहर से ढाई वर्ष के श्रेष्ठ और 4 वर्ष की श्रुति की दर्दनाक मौत

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में तेज रफ्तार के कहर का शिकार 2 अबोध बच्चे हो गए. जिससे दोनों की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में रास्ते में ही हो गई. पहली घटना जिले के भेल्दी थाना क्षेत्र अंतर्गत महरूआ नहर के समीप हुई. जहां टेम्पो के धक्के से एक बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई. मृत बच्ची भेल्दी थाना क्षेत्र के महरूआ गांव निवासी राजकुमार सिंह की 4 वर्षीय पुत्री श्रुति कुमारी बतायी गई है.

मिली जानकारी के अनुसार मासूम श्रुति कुमारी अपने घर के सामने खेल रही थी. तभी टेम्पो ने जोरदार ठोकर मार दी. जिसके बाद गंभीर स्थिति में श्रुति को परिजनों ने इलाज के लिए गड़खा सीएचसी लाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. गड़खा पुलिस ने गड़खा सीएचसी मेें पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया. वहीं मासूम बच्ची के मौत के बाद परिजनों में चीख-पुकार मच गया.

दूसरी घटना में खैरा थाना अंतर्गत जगदीशपुर गांव के समीप अनियंत्रित वाहन के धक्के से ढाई वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृत बच्चा खैरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार का ढाई वर्षीय पुत्र श्रेष्ठ कुमार बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार वह बच्चा घर के समीप खेल रहा था. तभी किसी वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया. जिसके कारण वह दुर्घटनाग्रस्त हो गया और उसके कान से खून निकलने लगा.

जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो गई. उसकी मौत की सूचना मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया. सूचना के बाद खैरा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

Loading

Accident E-paper ब्रेकिंग न्यूज़