छपरा में दबंग मुखिया ने जबरन कार का सेल लेटर नहीं लिखने पर युवक को दी जान से मारने की धमकी ; दहशत में जी रहे युवक ने दर्ज कराई प्राथमिकी

Chhapra Deskछपरा में दबंग मुखिया ने नई कार का सेल लेटर जबरन नहीं लिखने पर गांव के ही एक युवक को जान से मारने की धमकी दे डाली. जिसके बाद पीड़ित युवक के द्वारा इस मामले की शिकायत सारण पुलिस कप्तान संतोष कुमार से की गई. जिनके आदेश पर इस मामले में उस दबंग मुखिया के खिलाफ कांड संख्या 330/22 के तहत मुफस्सिल थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.  इस मामले में जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत करिंगा मुसेहरी गांव निवासी कृष्णा कुमार सिंह के पुत्र संजय कुमार सिंह के द्वारा सारण एसपी से अपनी कार दिलाने के साथ अपने और परिवार वालों की सुरक्षा की गुहार लगाई गई है. दर्ज प्राथमिकी में उनके द्वारा बताया गया है कि

बिहार पंचायत आम निर्वाचन के समय करिंगा कोठी गांव निवासी राजेंद्र शर्मा के पुत्र रूपेश कुमार शर्मा, जो कि करिंगा के तत्कालीन मुखिया हैं, ने उनकी नई इको स्पोर्ट कार, जिसका गाड़ी संख्या (BROCCO-0669) है, चुनाव में घूमने के लिए भाड़े पर लिया था. जिसका भाड़ा वह प्रति महीना देते रहे लेकिन 2 महीने से जब उसे भाड़े के रुपये नहीं मिले तो वह उनके घर जाकर भाड़ा के रुपए की मांग किया. भाड़ा नहीं देने पर जब उसने अपनी कार वापस मांगी तो उन्होंने कहा कि गाड़ी अब आपको नहीं मिलेगी. पूरे पंचायत की जनता को यह पता है कि यह गाड़ी रूपेश कुमार शर्मा की है.  आप हमें सेल सेंटर लिख दीजिये. तब उसने कहा कि हमारी गाड़ी अभी फाइनेंस पर है.

आपको सेल लेटर कैसे लिख सकते हैं. आप गाड़ी का पूरा पैसा जमा कर दीजिये और जो हम डाउन पेमेंट किये है वह दे दीजिये तो हम आपको सेल लेटर बना देंगे. तब उन्होंने जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि सेल लेटर पर हस्ताक्षर करो नही तो तुम्हे गलत आरोपों से आरोपित कर झूठा मुकदमा में फंसा कर जेल भिजवा देंगे. जिसके बाद वह वहां से वापस घर आ गया. जिसके बाद 23 अप्रैल की सुबह रुपेश कुमार शर्मा 10-12 की संख्या में अज्ञात अपराधियों के साथ घर पहुंचा और उसके नहीं मिलने पर उसकी मां को बोला कि संजय कहां है. वह गाड़ी का सेल लेटर नहीं लिखेगा तो उसका हश्र बहुत बुरा होगा. वह जान से जाएगा.

जिसके बाद उसी दिन संध्या में रूपेश कुमार शर्मा के द्वारा उसके मोबाइल पर फोन कर धमकी देते हुए कहा कि सेल लेटर पर हस्ताक्षर कर के भेज दो नहीं तो तुम्हारा इतिहास बदल देंगे. जिसके बाद वह और उसका परिवार दहशत में जी रहा है. उसके द्वारा धमकी और हत्या किए जाने की बात का वॉइस रिकॉर्डिंग कर लिया गया है.
उस युवक ने बताया कि उसकी हत्या कही भी, कभी भी हो सकती है। वह दो दिनों से छुपकर रह रहा है. अगर उसकी हत्या या परिवार के साथ कुछ गलत होता है तो उसकी पूरी जवाबदेही करिंगा के तत्कालीन मुखिया रूपेश कुमार शर्मा की होगी. इस मामले में एसपी के आदेश पर उक्त मुखिया के खिलाफ कांड संख्या 330/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वहीं पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़