छपरा में दरोगा की पत्नी की हत्या कर शव को किचन में छुपाया ; बकाया मांगने पहुंची थी वह महिला पड़ोसी के घर

छपरा में दरोगा की पत्नी की हत्या कर शव को किचन में छुपाया ; बकाया मांगने पहुंची थी वह महिला पड़ोसी के घर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र में सेवानिवृत्त दारोगा की पत्नी की हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. मृत महिला अमनौर थाना क्षेत्र के शेखपुरा डीह गांव निवासी वीर प्रसाद सिंह की 62 वर्षीय पत्नी आरती देवी बताई गई है. वीर प्रसाद सिंह दरोगा पद से सेवानिवृत्त हुए हैं. उनको दो पुत्र दीपक कुमार सिंह और सत्येंद्र कुमार सिंह है.

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृत महिला बीती रात भोजन के बाद घर से टहलने के लिए निकली थी. जिसके बाद वह वापस घर नहीं लौटी थी. इस दौरान परिवार वाले सुबह से उसकी तलाश में लगे थे. तलाश के क्रम में जब उनके द्वारा पड़ोसी श्रीकांत सिंह के घर पूछताछ की गई तो पहले तो उसके द्वारा इनकार किया गया.

लेकिन उसके किचन में ताला बंद पाया गया और शक कुछ आधार पर जब उसके किचन की तलाशी लेने की बात कही गई तो वह इनकार करने लगा. जिसके बाद इस बात की सूचना अमनौर थाना पुलिस को दी गई है और मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने जब किचन का ताला तोड़ा तो सभी आश्चर्यचकित रह गए.

वहां आरती देवी का शव क्षत-विक्षत पड़ा हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने किचेन से आरती देवी का शव बरामद किया. जिसके बाद यह बात गांव में आग की तरह फैल गई. ग्रामीणों ने बताया कि श्रीकांत सिंह के परिजनों ने आरती देवी से बीस हजार रुपए कर्ज लिया था. ऐसे में आशंका जताई गई कि आरती देवी अपने बकाया रुपए का तकादा करने उनके घर पहुंची होगी और उन लोगों के द्वारा उसकी हत्या की गई होगी.

वहीं पुलिस ने एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. वह इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस वालों को उसी घर में बंधक बना लिया और एसपी को बुलाने की मांग पर अड़े रहे. ग्रामीणों का आरोप था कि अगर पुलिस पहले ही हरकत में आ जाती तो श्रीकांत सिंह के परिवार के सभी सदस्य गिरफ्तार हो सकते थे. जिसके बाद काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीण माने और पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़