Chhapra Desk – सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बैदौली गांव से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां, एक दलित बच्ची के साथ स्कूल में गैंगरेप किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. अनुसूचित जाति समुदाय के 11 साल की बच्ची से मनचले युवकों ने एक स्कूल में ले जाकर गैंग रेप किया और जब बच्ची बेहोश हो गई तो उसे खेत में फेंक कर फरार हो गये. घटना 6 मार्च की बतायी जा रही है. लेकिन पुलिस ने 8 मार्च को एफआईआर दर्ज की है. जिसके बाद सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के बाद व्यवहार न्यायालय में व्यान दर्ज करने के लिए सोमवार को भेजा गया है.
हालांकि अभी तक पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है. प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 मार्च की शाम करीब 7 बजे बच्ची अपने घर के बगल के खेत में शौच के लिए गई थी. उसी दौरान करीब तीन मनचले युवकों ने बच्ची को जबरन उठा लिया. जब बच्ची चिल्ला रही थी तो उसका मुंह बंद कर दिया और समीप के स्कूल में उसज ले गये, जहां बारी-बारी से सामुहिक दुष्कर्म किया. जब बच्ची बेहोश हो गयी तो उसे खेत में फेंक कर फरार हो गये. जब बच्ची देर तक घर नहीं आयी तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की तो रोते-बिलखते हुए मिली. जिसपर पुछने पर घटना की जानकारी दी. जिसके बाद परिजनों ने इलाज कराया और बनियापुर थाना ले गयी.
जहां पीड़िता द्वारा पहचान किये जाने पर मां के फर्दबयान पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें बैदौली गांव निवासी राहुल राय, सुजीत राय और सेगा प्रसाद पर एफआईआर दर्ज किया गया है. जिसमें पुलिस ने भादवि के 376, पॉस्को एक्ट एवं अनुसूचित जाति-जनजाति अत्याचार अधिनियम के सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है. घटना के पांच दिन से अधिक दिन होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया है. जिसे ग्रामीणों मे आक्रोश व्याप्त है.