Chhapra Desk – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत बसहीं बाजार स्थित एक दवा दुकान पर एक बाइक सवार दो अपराधियों ने फायरिंग करना शुरू कर दिया. इस दौरान दवा दुकानदार बाल-बाल बच गया. वहीं अपराधी फायरिंग करने के बाद भाग गये.
हालांकि दोनों अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग का फुटेज सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है. लेकिन किसी अपराधी की पहचान नहीं हो सकी है क्योंकि दोनो अपराधी गमछा से चेहरे को ढके हुए थे. वहीं घटना की सूचना पाकर जनता बाजार थानाध्यक्ष संतोष कुमार अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं दल-बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन में जुटे हैं.
उक्त दवा दुकान प्रमुख मनोज कुमार साह का बताया गया है. घटना स्थल पर उपस्थित लोगों ने इस घटना को चुनाव से प्रेरित होने की संभावना जताया है. विदित हो कि इससे पूर्व में भी पंचायती राज चुनाव के तुरंत बाद उनकी दुकान पर बाइक सवार बदमाशों ने गोली चलायी थी. दोनों बार दुकानदार बाल-बाल बच गये.