छपरा में दवा व्यवसायी से लूट के दौरान अपराधियों ने उसके स्टाफ एवं चालक को गोली मार किया जख्मी ; स्विफ्ट डिजायर कार से पीछा कर अपराधियों ने स्कॉर्पियो रोक दिया घटना को अंजाम

Chhapra Desk – सारण जिले में शाम होते-होते अपराधियों ने गोली मारकर दूसरी लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस बार अपराधियों ने छपरा शहर के श्रीनंदन पथ स्थित दवा व्यवसायी से लूट की घटना के दौरान उसके दो कर्मियों को गोली मारकर जख्मी किया है. स्विफ्ट डिजायर कार सवार अपराधियों ने जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत कर्ण कुदरिया पंचयात के शिवरी नहर के पास पानापुर जाने वाली सड़क पर इस घटना को अंजाम दिया है.

अपरधियों ने छपरा के थोक दवा व्यवसायी को गंभीर रूप से घायल करने के बाद उसके दो स्टाफ को गोली मार रुपयों से भरा बैग लूट लिया. जिसमें तकादा के करीब दो लाख से अधिक रुपए रखे हुए थे. जख्मी थोक दवा व्यापारी छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत सलेमपुर निवासी देवेंद्र प्रसाद के 40 वर्षीय पुत्र मुन्ना कुमार गुप्ता बताये जाते हैं. वहीं गोली लगने से घायल चालक की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के खोदाईबाग गांव निवासी स्व रजब हुसैन का 34 वर्षीय पुत्र जुनैद आलम तथा दवा दुकान का स्टाफ मढ़ौरा थाना क्षेत्र के सहनवाजपुर गांव निवासी शिव वचन राय का 30 वर्षीय पुत्र नागेन्द्र राय बताये गये हैं.

जख्मी दव व्यवसायी ने बताया कि वह छपरा शहर के श्रीनंदन पथ स्थित बीपी कम्प्लेक्स में थोक दवा प्रतिष्ठान हरि ओम मेडिकल के प्रोपराइटर हैं. उसी में एक स्टाफ और चालक के साथ तीनो स्कार्पिओ में सवार होकर तगादा करने मशरक के रास्ते गोपालगंज जिले के दिघवादुबौली गये थे. वहां से तगादा कर शिवरी नहर होकर पानापुर जा रहें थे कि शिवरी नहर से थोड़ी ही दूरी पर पानापुर सड़क पर आगे एक स्विफ्ट डिजायर कार घुमा रहा था. उनके स्कार्पियो के रूकते ही कार सवार चार अपराधियों ने लूटने की नियत से तबरतोड़ गोली मार दी. जिसमें दो को जांघ में गोली लग गई. वही मारपीट कर घायल दवा व्यापारी से रूपयों से भरा बैग छीन फरार हो गए. वही अपराधियों द्वारा जाते जाते स्कार्पियो की चाबी भी निकाल कर ले गये. अपराधियों द्वारा लूटे गए बैग में करीब 200000 से अधिक रूपए होने की बात बताई जा रही है.

जिससे घायलों द्वारा ऑटो से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया, जहां से गोली लगे दोनों युवकों को सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही मढ़ौरा एसडीपीओ इंद्रजीत बैठा, मशरक पुलिस इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष राजेश कुमार पूरे दल बल के साथ मामले की जांच मे जुट गये है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़