CHHAPRA DESK – छपरा जिले के तरैया थाना अंतर्गत रसीदपुर गांव में दहेज के लिए नवविवाहिता की पिटाई के बाद गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मायके वालों के बयान को ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. मृत महिला तरैया थाना क्षेत्र के रसीदपुर गांव निवासी एजाज आलम की 24 वर्षीय पत्नी शमीमा खातून बताई गई है.
बताया जाता है कि उसके पति बाहर नौकरी करते हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह घर में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जिसके कुछ देर बाद महिला को मृत पाया गया था. वहीं इस बात की सूचना जैसे ही उसके मायके वालों को मिली मायके वाले भागे भागे ससुराल पहुंचे और इस बात की सूचना पुलिस को दी गई.
जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. इस मामले में मृतका के पिता मकेर थाना क्षेत्र निवासी अब्बास अली के द्वारा उसकी सास सहित ससुराल के चार लोगों को नामजद किया गया है.
थाना पुलिस को दिये फर्द बयान में उन्होंने बताय है कि 3 वर्ष पूर्व बेटी की शादी दान दहेज के साथ की गई थी, लेकिन परिवार वाले उसे एक लाख रुपये दहेज के लिए प्रताड़ित कर रहे थे. जिसके लिए लोगों के द्वारा मारपीट करने के बाद उसकी गला दबाकर हत्या की गई है.
हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि उसकी मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है, जिसे खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगा. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को रिजर्व रखा गया है.