छपरा में दहेज के लिए नवविवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या

छपरा में दहेज के लिए नवविवाहिता के गले में फंदा लगाकर हत्या

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के परसा थाना अंतर्गत मठिया गांव में नव विवाहिता की दहेज के लिए गला दबाकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में मृतका के पिता के बयान पर उसके ससुराल वालों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है मृत महिला जिले के परसा थाना अंतर्गत मठिया गांव निवासी प्रमोद राय की 26 वर्षीय पत्नी वीणा देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उसका शव उसके कमरे से ही बरामद किया गया है.

वहीं गले पर रस्सी से दबाने के निशान भी मौजूद है. इस सूचना के बाद मृत महिला के पिता मुजफ्फरपुर थाना क्षेत्र के सरेया गांव निवासी चंदेश्वर राय परसा पहुंचे और इस बात की शिकायत उनके द्वारा स्थानीय थाना को की गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में ले लिया और पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है. हालांकि इस घटना के बाद घरवालों में कोहराम मचा हुआ है.

वहीं मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है. जबकि प्राथमिकी दर्ज कराए जाने के बाद उसके ससुराल वाले घर छोड़कर फरार हो चुके हैं. इस मामले में परसा थाना अध्यक्ष ने बताया कि मठिया गांव में महिला की रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई है. मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर नामजद अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है.

Loading

11
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़