CHHAPRA DESK- छपरा शहर में दहेज के लिए विवाहिता की पिटाई के बाद फंदे से लटका कर हत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले में मृतका के मायके वालों के द्वारा दहेज हत्या की प्राथमिकी के लिए मुफस्सिल थाना में आवेदन दिया गया है। मृत महिला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहिया गांव निवासी लक्ष्मण मांझी की 27 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी बताई गई है.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि उस महिला को घर में मृत पाया गया. जिसके बाद इस बात की सूचना मिलने पर उसके मायके वाले वहां पहुंचे और सुनीता को मृत पाकर इस बात की सूचना स्थानीय पुलिस को दी. सूचना के बाद मौके पर पहुंची मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा. जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया है.
इस घटना के संबंध में मृतका के मायके वालों का कहना है कि ससुराल वाले उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करते थे. दहेज की मांग पूरी करने में वे असमर्थ थे. जिसके कारण उसके ससुराल वालों के द्वारा उसकी पिटाई के बाद उसे फंदे से लटका दिया गया जिससे उसकी मौत हुई है.
हालांकि समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. वही मुफस्सिल थाना अध्यक्ष गजेंद्र प्रसाद ने बताया कि परिजनों का आरोप है कि पिटाई के बाद फंदा लगाकर उसकी हत्या की गई है.