Chhapra Desk – छपरा में दहेज लोलुप ससुराल वालों ने दहेज में बाइक नहीं मिलने पर विवाहिता की जहर देकर हत्या कर दी. मृत विवाहिता जिले मकेर थाना क्षेत्र के मसूरिया एकडेरवा गांव निवासी सुनील राम की 30 वर्षीय पत्नी अति कुमारी बताई गई है. मृतका के परिवार वालों की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतका के पिता परसा थाना क्षेत्र के आजमपुर निवासी अंबिका राम ने बताया कि उन्होंने मात्र 7 माह पहले अपनी पुत्री की शादी मकेर थाना क्षेत्र के मसूरिया एकडेढवा गांव निवासी सुनील राम के साथ दान- दहेज के साथ की थी.
शादी के बाद ससुराल वाले दहेज में बाइक के लिए लगातार उसे परेशान करते थे. बीती शाम उन्हें गांव वालो से सूचना मिली की अति कुमारी की तबीयत ज्यादा खराब है. जिसके बाद वह भागे भागे उसके मायके पहुंचे, जहां उन्होंने देखा कि उनकी पुत्री के मुंह से झाग निकल रहा था और एक गंवई डॉक्टर उसका उपचार कर रहा था. जिसके बाद उन्होंने अपनी पुत्री को उठाकर स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां कुछ ही पल में उसकी मौत हो गई.
जिसके बाद उनके द्वारा इस बात की सूचना मुकेश थाना पुलिस को दी गई कोई मकर थाना को दिए अपने बयान में उन्होंने अपनी पुत्री की हत्या खाने में जहर देकर किए जाने की बात बताई है. वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा है, जहां पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है.