छपरा में दिन’दहाड़े अपरा’धियों ने युवक को मारी गो’ली ; पीएमसीएच रेफर

छपरा में दिन’दहाड़े अपरा’धियों ने युवक को मारी गो’ली ; पीएमसीएच रेफर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत काजी धमसर गांव के समीप स्कूटी सवार अपराधियों ने दिनदहाड़े एक युवक को गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण जुटने लगे. इतनी देर में अपराधी हथियार लहराते हुए भाग निकले. गोली लगने से जख्मी युवक जनता बाजार थाना क्षेत्र के काजी धमसर गांव निवासी विनय कुमार का पुत्र अभिजीत कुमार बताया गया है. इस घटना के पीछे पुरानी रंजिश बताया जा रहा है.

बताया जा रहा है कि अभिजीत किसी काम से बाजार गया था, तभी स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उस पर फायरिंग कर दी. जख्मी युवक को थाना पुलिस के द्वारा आनन-फानन में उसे छपरा सदर अस्पताल पहुंचा गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर चिकित्सा के लिए पीएमसीएच रेफर किया गया है. वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

समाचार प्रेषण तक इस मामले में प्राथमिकी की प्रक्रिया चल रही थी. गोली युवक के बाई तरफ कमर में लगी है. जख्मी युवक के पिता विनय कुमार ने बताया कि उनका पुत्र बाइक से बाजार जा रहा था, तभी स्कूटी सवार दो अपराधियों ने उसके ऊपर गोली चला दी. गोली मारने के बाद अपराधी भाग गए.

Loading

370
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़