छपरा में दिनदहाड़े आभूषण दुकान पर फायरिंग कर लूट का प्रयास ; स्वर्ण व्यवसायी समेत दो गंभीर, रेफर

Chhapra Desk – छपरा जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां जिले के मढौरा थाना अंतर्गत बाजार पर अपराधियों ने दिनदहाड़े आभूषण दुकान पर फायरिंग कर लूटपाट का प्रयास किया. इस दौरान लूटपाट में विफल होने पर अपराधियों ने दुकानदार एवं उसके सेल्समैन को गोली मार दी. जिसके बाद बाजार में अफरा-तफरी मच गई. वही बाजार में भीडभाड़ बढते देख अपराधी भाग निकलने में सफल रहे हैं. घटना के समय ने बताया जाता है कि मढ़ौरा थाना क्षेत्र के पकहा बाजार निवासी राधा किशुन साह के 40 वर्षीय पुत्र ब्रजभूषण प्रसाद सोनी के द्वारा मढौरा बाजार पर आर के ज्वेलर्स आभूषण दुकान का संचालन किया जाता है.

बुधवार को वह दुकान पर बैठे थे. इसी बीच उनकी दुकान पर चार-पांच की संख्या में अपराधी पहुंचे और दुकान में घुसते के साथ ही दुकान में फायरिंग करना शुरू कर दिया. वही काउंटर पर पिस्टल के बट से वार कर उसे तोड़ दिया गया. इस दौरान लूट का विरोध किए जाने के बाद अपराधियों ने दुकानदार बृजभूषण सोनी एवं उनके सेल्समैन अनिल राय दोनों को गोली मार दिया. जिससे वे दोनो जख्मी हो गये. ब्रजभूषण सोनी के दाहिने हाथ में गोली लगी है. वहीं अपराधियों ने अनिल राय के सिर में गोली मारी है. जख्मी सेल्समैन अनिल राय अमनौर थाना क्षेत्र के झखरी गांव का रहने वाला बताया गया है. इस घटना की सूचना मिलते ही मढौरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने दल बल के साथ मौके पर पहुंच मामले की छानबीन प्रारंभ कर दी. दोनों जख्मी को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. लेकिन छपरा सदर अस्पताल में उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है.

इस दौरान जख्मी स्वर्ण व्यवसायी ब्रजभूषण सोनी ने बताया कि वह दुकान पर बैठे थे इसी बीच 4-5 की संख्या में हथियारबंद अपराधी पहुंचे और दुकान में प्रवेश करते के साथ ही काउंटर पर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जिसके बाद उन्हें भी गोली लगी और उसके बाद उन्हें होश नहीं रहा. वहीं इस मामले में मढंरा डीएसपी इंद्रजीत बैठा ने बताया कि मढौरा बाजार पर आर के ज्वेलर्स दुकान पर लूटपाट के प्रयास में गोली मारकर उन्हें जख्मी किया गया है. हालांकि अपराधी लूट को अंजाम देने में विफल रहे हैं. पुलिस अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़