CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र के झौवा गांव में दिनदहाड़े अपराधियों ने मनोज खाद बीज भंडार सह गल्ला दुकान से 4 लाख रुपए लूट घटना को अंजाम दिया है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी फरार हो गए. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दुकानदार मनोज कुमार अपनी दुकान पर मोबाइल से बात कर रहे थे तथा ट्रक से चावल उतारा जा रहा था. तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी गमछे से मुंह बांधे हुए आये. जिनमे से दो अपराधी बाइक से नीचे उतरे एवं एक अपराधी बाइक पर ही बैठा रहा. दोनों अपराधी दुकानदार पर हथियार तान दिए और गल्ले मे रखे चार लाख रुपए लेकर फरार हो गए. मनोज कुमार ने बताया कि अपराधी जब मेरे उपर हथियार ताना तब मैने ध्यान नही दिया उस समय मै मोबाइल से बात करने मे व्यस्त था लेकिन जब गल्ला से पैसे निकाल भागने लगे तब उधर ध्यान गया तब कुछ दूर तक पीछा भी किया लेकिन वे लोग झौवा गांव की तरफ हथियार लहराते हुए फरार हो गए. घटना की सुचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस मामले की जांच कर रही है. थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि दुकान मे लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराधियों के पहचान की कोशिश की जा रही है.