छपरा में दिनदहाड़े बंधन बैक कर्मी से ₹85 हजार की लूट

छपरा में दिनदहाड़े बंधन बैक कर्मी से ₹85 हजार की लूट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के जलालपुर थाना अंतर्गत बसडीला गांव के समीप बाइक सवार अपराधियों ने बंधन बैंक कर्मी से हथियार के बल पर ₹85 हजार लूट की घटना को अंजाम दिया है. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. इस मामले में पीड़ित बंधन बैंक कर्मी मनमोहन कुमार के द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत की गई है.

वहीं इस सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. इस घटना को बाइक सवार तीन अपराधियों ने अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित कर्मी मनमोहन कुमार ने बताया कि बंधन बैंक के चौथे ग्रुप से वह पैसा वसूली कर जा रहा था, तभी एक बाइक सवार तीन अपराधियों ओवरटेक कर उसे रोका और बंदूक के बल पर उससे वसूली का ₹85000 लूट लिया और लूटकर आसानी से फरार हो गये.

जिसके बाद वह शोर मचाता रह गया. वहीं सूचना के बाद जलालपुर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल का मुआयना करने में लगे हुए हैं, जहां सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है. समाचार प्रेषण तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है. वहीं इस घटना से कुछ घंटे पहले छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार अपराधियों ने एक रेलकर्मी से डेढ़ लाख रुपये का थैला झपट लिया.

इस मामले में पीड़ित रेलकर्मी छपरा शहर के 44 नंबर रेलवे ढाला निवासी रामबाबू के द्वारा मुफस्सिल थाने में शिकायत की गई है. घटना के संबंध में पीड़ित रेलकर्मी ने बताया कि वह छपरा बाजार ब्रांच स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. उसी क्रम में साढा ढाला ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक में टंगे रुपयों से भरे थैले को झपट लिया और जब तक वह शोर मचाते, वे भाग निकले.

Loading

178
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़