Chhapra Desk – छपरा जिले से इस समय एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहां एक बाइक सवार तीन अपराधियों ने बाइक सवार दंपति से लूट के दौरान उसे गोली मार दी. घटना जिले के गौरा ओपी क्षेत्र अंतर्गत रामपुर हड्डी फैक्ट्री के समीप हुई. हालांकि संयोग अच्छा रहा कि अपराधियों के द्वारा चलाई गई गोली पति के शरीर को छूती हुई निकल गई और वह व्यक्ति पिलेट्स लगने से जख्मी हो गया. जिसके बाद पीछा किए जाने पर भागने के क्रम में अपराधियों ने दूसरे युवक की बाइक छीनकर भागने के क्रम में पिस्टल के बट से मारकर उसे जख्मी कर दिया. लेकिन अंततः अपराधियों को बाइक छोड़कर पैदल ही भागना पड़ गया. जिससे अपराधियों का दुस्साहस का अंदाजा लगाया जा सकता है. इतना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस क्षेत्र की नाकेबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.
इस मामले में पीड़ित दंपति मढौरा थाना क्षेत्र के सलिमापुर गांव निवासी रुदल राय के 38 वर्षीय पुत्र राजू राय ने बताया कि उसके भाई की शादी तय हो गई है. जिसको लेकर वह आज अपनी पत्नी के साथ छपरा आभूषण खरीदने के लिए आया था. आभूषण खरीद कर वह अपनी पत्नी के साथ बाइक से गांव जा रहा था. उसी बीच गौरा ओपी क्षेत्र स्थित रामपुर हड्डी फैक्ट्री के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों पर उसे रोक लिया और मारपीट करने के बाद आभूषण का थैला छीन लिया तथा उस दौरान अपराधियों ने उसके पत्नी के गले से सोने का चेन भी झपट लिया. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने उसके ऊपर गोली चला दी और भागने लगे. हालांकि गोली उसके शरीर को छूती हुई निकल गई और पिलेट्स लगने से वह जख्मी हो गया.
स्कॉर्पियो से पीछा कर अपराधियों के बाइक ने मारी टक्कर
अपराधी जैसे ही राजू राय को लूट कर भाग रहे थे, उसी समय राजू राय के गांव का एक व्यक्ति स्कॉर्पियो से उस मार्ग से गुजर रहा था. तभी राजू राय ने उसे पूरी घटना बतलाई और स्कॉर्पियो से बाइक सवार तीनों अपराधियों का पीछा किए जाने लगा. उसी बीच नगरा-मझवलिया पुल के समीप स्कॉर्पियो से अपराधियों की बाइक में टक्कर मारी गई. जिसके बाद बाइक जमीन पर गिरने के बाद अपराधी बाइक छोड़कर भागने लगे और कुछ दूर आगे बढ़ने के बाद रामपुर खोर्रम के पास अपराधियों ने एक बाइक सवार युवक को पिस्टल के बट से मारकर उसका सिर फोड़ दिया और उसकी बाइक लूटकर भागने लगे. लेकिन, स्कॉर्पियो से पीछा किए जाने के बाद अपराधी अंततः बाइक छोड़कर पैदल ही खेत की तरफ भागकर गायब हो गये. अपराधियों के प्रहार से जख्मी बाइक सवार युवक नगरा ओपी क्षेत्र के कादीपुर गांव निवासी सुखलाल साह का 45 वर्षीय पुत्र मदन साह बताया गया है. जिसका सिर पिस्टल के बट के प्रहार से फट गया है. जिसके बाद जख्मी दोनों युवकों को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
नगरा-मशरक पथ पर सड़क जाम कर लोगों ने शुरू किया प्रदर्शन
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने अपराधियों की बाइक को तोड़ फोड़ करते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया. वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस छानबीन में लगी है. लेकिन आक्रोशित लोगों ने नगरा-मशरक रोड को जाम कर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. समाचार प्रेषण तक सड़क जाम कर आक्रोशित लोग सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे थे. वह इस मामले में पुलिस आसपास के क्षेत्रों की नाकेबंदी कर छानबीन में जुटी है.