CHHAPRA D3SK – छपरा में अपराधियों की बल्ले-बल्ले सी हो गई है. अपराधी दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर आसानी से निकल जा रहे हैं. ताजा मामला छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत साढा ढाला ओवरब्रिज के समीप की है. जहां, बाइक सवार अपराधियों ने एक रेलकर्मी से डेढ़ लाख रुपये का थैला झपट लिया. इस मामले में पीड़ित रेलकर्मी छपरा शहर के 44 नंबर रेलवे ढाला निवासी रामबाबू के द्वारा मुफस्सिल थाने में शिकायत की गई है.
घटना के संबंध में पीड़ित रेलकर्मी ने बताया कि वह छपरा बाजार ब्रांच स्टेट बैंक से पैसे निकाल कर घर जा रहे थे. उसी क्रम में साधा ढाला ओवरब्रिज के समीप बाइक सवार अपराधियों ने उनकी बाइक में टंगे रुपयों से भरे थैले को झपट लिया और जब तक वह शोर मचाते, वे भाग निकले. इस मामले में मुफस्सिल थाना के अपर थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि इस मामले में शिकायत प्राप्त हुआ है.
बाइक के हैंडल में टंगे ₹1.5 लाख के थैले को बाइक सवार अपराधियों ने झपट लिया है. पुलिस छानबीन कर अपराधियों तक पहुंचने के प्रयास में लगी है. वही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है.