छपरा में दिनदहाड़े पिस्टल के बट से मार 50 हजार की लूट ; बदमाश ने की फायरिंग भी

Chhapra Desk-  सारण जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत फाकुली गांव के मुख्य मार्ग स्थित सीमेंट गोदाम के समीप बदमाशों ने एक युवक को पिस्टल के बट से मारने के बाद उससे लूटपाट करना शुरू कर दिया. इस दौरान विरोध करने पर बदमाश के द्वारा फायरिंग किए जाने की सूचना भी आ रही है. वही जख्मी युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के फकुली गांव निवासी इंदु भूषण सिंह का 32 वर्षीय पुत्र कुमार अभिषेक सिंह बताया गया है. गांव स्थित मुख्य पथ पर इस घटना की सूचना मिलते ही जख्मी युवक के घर वाले वहां पहुंचे और उसे उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया.

जहां जख्मी युवक का उपचार चल रहा है. इस दौरान जख्मी युवक के द्वारा बताया गया कि वह उमधा गांव स्थित एक सीमेंट दुकान से बाकी खरीदारी किया था, जिसका भुगतान करने के लिए वहां जा रहा था. तभी गांव स्थित मुख्य मार्ग पर सीमेंट गोदाम के समीप एक बदमाश ने उसे रोककर लूटपाट करना शुरू कर दिया. लूट पाट के क्रम में बदमाश ने ₹50000 के साथ उनके गले से सोने का चेन भी लूट लिया. जिसके बाद उसे छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसके द्वारा इस मामले में एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसका विरोध किया तो उसके सिर पर पिस्टल के बट से मारपीट कर उसे जख्मी कर दिया.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़