छपरा में देसी कट्टा एवं गोली के साथ युवक गिरफ्तार

Chhapra Desk – छपरा जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रतापपुर गांव स्थित हाईस्कूल के समीप से पुलिस ने एक युवक को देसी कट्टा एवं एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक अवतार नगर थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव निवासी अमित प्रताप गुप्ता बताया गया है.इस मामले में अवतार नगर थानाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि क्षेत्र में गस्ती के दौरान प्रतापपुर हाईस्कुल के पास एक युवक बैग लिए जा रहा था. जब उसने गस्ती गाड़ी को देखा तो भागने लगा. जिसके बाद पुलिस ने उसे खदेड़कर पकड़ लिया.

पकड़ने के बाद जब उसके बैग की तलाशी ली गयी तो उसमे से एक देसी कट्टा एवं एक गोली बरामद किया गया. जिसके बाद उसको को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस उस युवक के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर रही है. समाचार प्रेषण तक उस युवक के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़