CHHAPRA DESK- सारण एसपी के निर्देशानुसार मशरक थानान्तर्गत अपराध नियंत्रण एवं विधि-व्यवस्था संधारण के दृष्टिकोण से मशरक थाना गस्ती दल अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत वाहन चेकिंग कर रही थी. तभी वाहन चेकिंग के क्रम में पुलिस बल को देख एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन व्यक्यिों के द्वारा भागने का प्रयास किया गया, जिन्हे वाहन चेकिंग में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारी / बल की सहायता से पकड़ा गया. पूछताछ एवं जांच के क्रम में पकड़ाये हुए व्यक्तियों की पहचान अमनौर थाना क्षेत्र के जहरी पकड़ी निवासी प्रितम कुमार, विवेक कुमार एवं गड़खा थाना क्षेत्र के कुचाव गांव निवासी रामबाबू कुमार शामिल हैं.

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 02 देसी कट्टा, 05 जिंदा कारतूस, 01 मोबाईल एवं चोरी की 01 बाइक बरामद की है. इस संबंध में मशरक थान कांड सं0-536 / 22 दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है. गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उक्त कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार की गई है तथा उनके निशानदेही के आधार पर इस कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामरी / कार्रवाई की जा रही है.
![]()

