छपरा में दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद चले पारंपरिक व धारदार हथियार ; तीन जख्मी

छपरा में दो पड़ोसियों के बीच विवाद के बाद चले पारंपरिक व धारदार हथियार ; तीन जख्मी

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के मुफस्सिल थाना अंतर्गत मखदूमगंज गांव में दो पड़ोसियों के विवाद में जमकर पारंपरिक हथियार और धारदार हथियार चले. इस दौरान एक पक्ष से एक युवती एवं एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गये. वहीं दूसरे पक्ष से भी एक युवती जख्मी हुई है. एक पक्ष से जख्मी में स्थानीय मखदूम गंज गांव निवासी स्वर्गीय हरिकिशुन राय की 60 वर्षीय पत्नी शांति कुंवर एवं 18 वर्षीय पुत्री निशा कुमारी बताई गई है. वहीं दूसरे पक्ष से जख्मी युवती मोहनदीप राय की पुत्री सोनी कुमारी बताई गई है.

घटना के संबंध में गंभीर रूप से जख्मी निशा कुमारी ने बताया कि मनदीप राय और उसके परिवार वाले उसके भाई रंजय राय को घेर कर मार रहे थे. जिसे सूचना के बाद वह और उसकी मां दोनों उसे बचाने के लिए पूछे तो उन लोगों ने रॉड एवं तलवार से उनके ऊपर हमला बोल दिया. जिसके कारण दोनों गंभीर रूप से जख्मी हुई है. इस दौरान इनका भाई रंजय ने बताया कि उसके द्वारा मनदीप राय का ट्रैक्टर पकड़े जाने के समय ₹50000 उसे ट्रैक्टर छुड़ाने के लिए दिया गया था.

आज जब वह अपना पैसा मांगने गया तो उन लोगों ने उसे पकड़कर पीटना शुरू कर दिया. यह देखकर उसकी मां और बाप दोनों उसे बचाने गये तो दोनों ने लाठी-डंडा रॉड एवं तलवार से उन लोगों पर हमला कर दिया. जिससे डरकर वह बचकर भाग निकला. वहीं दूसरे पक्ष से सोनी कुमारी और उसकी मां ने बताया कि रंजय राय के द्वारा उनकी बेटी सोनी कुमारी के उपर चाकू से हमला किया गया. जिसे उसका हाथ कट गया. यह देखकर उसके घर वाले दौड़े और मारपीट की घटना हुई है.

Loading

24
Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़