CHHAPRA DESK – छपरा जिले के बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी बाजार के समीप दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में बाइक चला रहे दोनो युवकों की मौत मौके पर हो गई. वहीं इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल है, जिन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर चिकित्सा के लिए छपरा सदर अस्पताल रेफर किया गया है. मृत एक युवक की पहचान बनियापुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव निवासी स्वर्गीय प्रभुनाथ शर्मा के 25 वर्षीय पुत्र गुड्डू शर्मा के रूप में की गई है.
वहीं दूसरे मृतक की पहचान नहीं हो सकी है. जबकि इस दुर्घटना में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं. जिनमें सोहई गंज निवासी राजू सिंह का पुत्र रोहित कुमार सिंह, मानोपाली गांव निवासी राम पूजन राय का पुत्र संयोग कुमार एवं गोलू कुमार शामिल है. दुर्घटना के बाद बनियापुर थाना की गस्ती पुलिस ने दोनों को उठाकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया.
घटना के संबंध में बताया जाता है कि बनियापुर थाना अंतर्गत पुछरी बाजार पर विपरीत दिशा से आ रही दो बाइकों की आमने-सामने की टक्कर में दोनों चालकों की मौत मौके पर हो गई. वहीं तीन युवक गंभीर रूप से घायल हैं.