Chhapra Desk – सारण जिले के छपरा-मोहम्मदपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना अंतर्गत मुसेहरी पोखरा के समीप दो बाइकों की टक्कर के बाद एक बाइक चालक को ट्रक ने रौंद दिया. जिससे उसकी मौत मौके पर हो गई. जिसके बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क पर आगजनी कर सड़क जाम करते हुए जमकर प्रदर्शन किया. वहीं सूचना के बाद मृतक के घर वालों में कोहराम मचा रहा. मृत युवक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रामनगर निर्मोही टोला निवासी रतन राम के 18 वर्षीय पुत्र जितेश राम बताया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार जितेश राम अपने गांव के ही एक परीक्षार्थी को नगरा प्रखण्ड के राणा प्रताप उच्च विद्यालय सह 10+2 परीक्षा केन्द्र से परीक्षा दिलवाकर अपने दो साथी के साथ दो बाईक से लौट रहा था. तभी जमुना मुसेहरी पोखरा के समीप संतुलन बिगरने पर दोनों बाईक आपस में टकरा गई.
जिसमें एक बाईक गिड़ गई और उतनी देर में छपरा की तरफ से आ रही एक अनियंत्रिक ट्रक ने जितेश राम को बाईक के साथ कुचल दिया. दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर मौके से फरार हो गया. वहीं घटना में रामनगर निर्मोही टोला के हीरामजी साह का लगभग 25 वर्षीय पुत्र अर्जुन साह गम्भीर रूप से घायल हो गया. जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा घायल युवक को ईलाज के लिए आनन फानन में सदर स्पताल भेजा, जहां उसका ईलाज चल रहा है. वहीं स्थानीय लोगों द्वारा घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाने को दी गई. वहीं सूचना मिलते ही मृतक के परिवार वालों में कोहराम मच गया.
इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने मुसेहरी पोखरा के समीप आगजनी कर छपरा- सत्तरघाट मार्ग को जाम कर दिया. जिसके सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गई. वहीं पुलिस जाम हटाने के लिए मान-मनौव्वल करती रही. करीब 2 से 3 घंटे के बाद लोग मानने को तैयार हुए और शव को घटनास्थल से उठने दिया. जिसके बाद मुफस्सिल थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां रात्रि होने के कारण शव का पोस्टमार्टम अगले दिन कराए जाने को लेकर सुरक्षित रखा गया है.