CHHAPRA DESK – दिल्ली से चलकर दरभंगा जा रही 12570 क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन छपरा में द बर्निंग ट्रेन बनने से बच गयी. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली से आने वाली दरभंगा को जाने वाली डाउन क्लोन एक्सप्रेस ट्रेन के छपरा जंक्शन से चलने के बाद दिघवारा रेलवे स्टेशन के निकट ब्रेक बाइंडिग के कारण इंजन के पिछे वाले कोच में आग लग गई. चलती ट्रेन के कोच से निकलती चिंगारी एवं धुंए को देखकर कोच सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया.
चलती ट्रेन से आग की लपटे देखकर राहगीरों एवं गैटमैन की सुचना पर ट्रेन को शीतलपुर यार्ड में रोका गया. ट्रेन रुकने पर जनरल बोगी में सवार यात्री जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. ट्रेन रुकने पर चालक एवं गार्ड ने आग बुझने के बाद ब्रेक बाइंडिग को छुड़ाया. स्थिति सामान्य हो जाने के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया. घटना बुधवार की है.