CHHAPRA DESK – सारण जिले के एकमा थाना अंतर्गत ब्लॉक रोड में नकाबपोश अपराधियों ने एक व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के बाद अपराधी आसानी से फरार हो गये. मृतक की पहचान एकमा थाना क्षेत्र के एकमा ब्लॉक रोड निवासी स्वर्गीय रामचंद्र साह के 65 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गई हैं. जो कि एकमा बाजार पर किराका दुकान चलाते हैं. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह अपने किराना दुकान पर अपने पुत्र अमित कुमार को बैठाकर स्कूटी से घर जा रहे थे,
तभी ब्लॉक रोड में ही घर से महज कुछ कदम की दूरी पर बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दिया. जिससे उनकी मौत मौके पर हो गई. वहीं सूचना के बाद घर वाले बाहर निकले और उन्हें उठाकर एकमा अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. मृत घोषित किए जाने के साथ ही परिवार वालों में कोहराम मच गया. प्रत्यक्ष दर्शियों की माने तो बाइक सवार अपराधी अपने मुंह को बांधे हुए थे. जिसे कि उनकी पहचान नहीं हो.
क्योंकि, अपराधियों ने जिस स्थान पर इस घटना को अंजाम दिया है, वहां से चंद कदम की दूरी पर ब्लॉक परिसर में 112 डायल पुलिस का ऑफिस भी है. इस वारदात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि अपराधियों का मनोबल किस कदर बढ़ा हुआ है. अपराधी पुलिस कार्यालय के समीप भी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. सूचना के बाद एकमा थाना अध्यक्ष दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर रात्रि में ही पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल लाया. जहां, शव का पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है.
इस मामले में मृतक के पुत्र अमित कुमार ने बताया कि वह पिता के जाने के बाद दुकान पर बैठे थे तभी उन्हें सूचना मिली कि उनके पिता को रास्ते में गोली मार दी गई है. तब वह घर वालों को फोन कर वहां पहुंचे तो देखा कि उसके पिता लहूलुहान पड़े हुए हैं तो उन्हें उठाकर अस्पताल ले गया है जहां उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि अपराधियों के द्वारा गोली मारकर उनकी हत्या की गई है. फिलहाल इस घटना के कर्म के विषय में विस्तृत जानकारी हासिल नहीं हो सकी है कि उनकी हत्या किस कारण से की गई है.