CHHAPRA DESK- सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के ढ़ोंगहा गांव में ससुराल वालो ने दहेज के लिए 3 वर्ष पूर्व व्याही कर लाई दुल्हन को मौत के घाट उतार दिया.
मिली जानकारी के अनुसार दरियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बरुआ मगरपाल निवासी परमेश्वर पंडित की 22 वर्षीय पुत्री रीना देवी को ससुराल वालों ने मौत के घाट उतार दिया. मृतका के भाई कृष्णा पंडित ने बताया कि बहन का शादी तीन साल पूर्व में बड़ी धूमधाम से क्षमता के अनुसार सब कुछ देकर हिन्दू रीतिरिवाज के तहत दरियापुर थाना क्षेत्र के ढ़ोंगहा गांव निवासी गंगा पंडित के पुत्र कमलेश पंडित के साथ किया गया था.
कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक से बिता. जिसमे मेरी बहन ने एक पुत्री को भी जन्म दिया. उसके बाद बहन के ससुराल वालों व उसके पति ने मेरी बहन को दहेज में कुछ नहीं देने का उलाहना के साथ साथ अलग अलग तरीके से प्रताड़ित करने लगे. इसी बीच मेरी बहन प्रेग्नेंट हो गई थी जिसपर उसके ससुराल वाले लोगों ने अल्ट्रासाउंड करवाया जिसके रिपोर्ट में पुत्री होने पर ताना मारने लगे कि सिर्फ पुत्री ही इसको होगा. कहां से आएगा दो-दो बेटी के शादी का खर्च और सभी मिलकर प्रेगनेंसी नष्ट होने का दवा खिला दिया.
जिससे मेरी बहन के गर्भाशय में इंफेक्शन हो गया और पथरी भी हो गया. जिसपर मेरे पिता को फोन कर गाली गलौज देते हुए बोला कि पुत्री को ले जा यहा से नही तो इसको मारपीट कर हत्या कर देंगे. आज सुबह ही एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि तुम्हारी बहन का हत्या कर दिया गया है. जिसपर पहुंच देखे तो जगह जगह गर्म लोहे से दागने के साथ गर्दन में फंदा लगाकर मारने का दाग दिखा. जिसपर पुलिस को सूचना दिया गया.
पुलिस मौके पर पहुंच पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भजज दिया है. इस मामले में दरियापुर थाना अध्यक्ष देवानंद कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. आवेदन प्राप्त होते ही आगे की करवाई शुरू कर दी जाएगी.