CHHAPRA DESK – सारण जिले के खैरा थाना अंतर्गत नगर ओपी क्षेत्र के अफौर गांव में नशेड़ी पिता के द्वारा फिल्मी स्टाइल में अपने पुत्र के ललाट (सिर) पर गोली मारकर हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुत्र के सिर में गोली मारने के बाद उसे तड़पते देख वह फरार हो गया, लेकिन नशा टूटने के बाद उसके द्वारा थाने में आत्मसमर्पण कर दिया गया. घटना बीती देर रात्रि की बताई गई है.
मृतक खैरा थाना क्षेत्र के नगरा ओपी अंतर्गत अफौर गांव निवासी नागेंद्र साह उर्फ बनारस साह का 25 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार साह बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि सोनू बीते दिन बोल बम से वापस लौटा था और घर में सोया था. उसी बीच बीती देर रात्रि उसके पिता ने सोए अवस्था में ही उसके सिर में गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर घरवाले और पट्टीदार वहां पहुंचे तब तक उसका पिता फरार हो गया था। जिसके बाद आनन-फानन में उसे स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. गोली उसके ललाट पर फिल्मी स्टाइल में मारी गई थी.
वहीं इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराए जाने की प्रक्रिया की जा रही है. इस मामले में मृतक के चचेरे भाई भोला साह ने बताया कि सोनू को उसके पिता के द्वारा ही बीती देर रात्रि गोली मारी गई थी. जिसके बाद आज सुबह में उसके पिता के द्वारा थाना में समर्पण किया गया है.
पांच भाई बहन में सबसे बड़ा था सोनू
बताते चलें कि सोनू पांच भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। उसको तीन भाई और दो बहन है. उसके पिता ताड़ी का पेड़ से ताड़ी उतार कर बेचने का काम करते हैं. सोनू की मौत के बाद परिवार सहित पूरे गांव में कोहराम मचा हुआ है। वही इस घटना को लेकर गांव में चर्चा का बाजार गर्म है.