छपरा में निगरानी के हत्थे चढ़े मढ़ौरा थाना के S I एसआई

छपरा में निगरानी के हत्थे चढ़े मढ़ौरा थाना के S I एसआई

CHHAPRA DESK – पटना निगरानी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम मढ़ौरा थाना के S I एसआई प्रभाकर भारती को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार सब इंस्पेक्टर मढ़ौरा थाने में पदस्थापित हैं. उनको थाना परिसर स्थित सरकारी आवास से घूस के रूप में मोटर पार्ट्स लेते हुए रंगे हाथ दबोच आ गया है. गिरफ्तार घूसखोर सब इंस्पेक्टर को फिलहाल निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गई है. प्रभाकर भारती के खिलाफ शिकायत मिलने के बाद निगरानी ने यह कार्रवाई की है. निगरानी विभाग ने मढ़ौरा थाना के पुलिस अवर निरीक्षक प्रभाकर भारती को घूस के रूप में एक्सयूभी कार का कंप्रेसर, कंडेनसर एवं कूलिंग क्वॉयल लिया जा रहा था. जिसकी बाजार कीमत ₹26751 है. इस बात की शिकायत मढौरा थाना क्षेत्र के बिशुनपुर जगदीश गांव निवासी अखिलेश सिंह के पुत्र विवेक कुमार सिंह के द्वारा निगरानी विभाग विभाग को शिकायत की गई थी. जिसको जांच उपरांत सही पाए जाने के बाद निगरानी विभाग की टीम के द्वारा यह कार्रवाई की गई है.

क्या है मामला

मढ़ौरा थाना कांड संख्या 380/22 का मामला है. इस मामले में विष्णुपुर जगदीश निवासी विवेक सिंह ने एक प्राथमिकी दर्ज कराई थी. प्राथमिकी में विवेक सिंह ने भावलपुर के विषुणपुर जगदीश स्थित घर का बाउंड्री तोड़ कर लाखों रुपयें चोरी कर लेने का एक मामला दर्ज कराया था. उस मामले में विवेक कुमार सिंह ने प्राथमिकी में उसी गांव के आशोक सिंह, आलोक सिंह, शम्भूनाथ सिंह, रंजीत सिंह, मन्टू सिंह को आरोपित किया था. प्राथमिकी में बताया गया है कि सभी हथियार लेकर पहुंचे और घर का बाउंड्री तोड़कर घर में घुस आए और मारपीट की. घर के भीतर से दरवाजे का ताला तोड़कर करीब पांच लाख रुपयें का आभूषण लूट लिए. उसी केस के आईओ प्रभाकर भारती थे. आवेदक के बार बार गिरफ्तारी का दबाव देने के बाद भी प्रभाकर भारती गिरफ्तारी नही कर रहे थे. अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए ही रिश्वत का मामला सामने आया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़