CHHAPRA DESK- छपरा शहर के मुफस्सिल थानाक्षेत्र के शेरपुरगंज गांव स्थित तुरहा टोली बस्ती मे नमामि गंगे के तहत निर्माणाधीन गंगा प्रदूषण प्रोजेक्ट के खुदाई स्थल पर कुछ मजदूरो के द्वारा पाईप की वेल्डिंग के दौरान अचानक जमीन धंसने से दबकर एक मजदूर की मौत हो गई.
वही दो गंभीर रूप से जख्मी बताए जाते है. इस घटना के संबंध में बताया जाता है कि मजदूर गड्ढ़े में सीढी लगाकर ऊपर से गुजरे एक पाईपलाइन की वेल्डिंग के काम मे व्यस्त थे. तभी काटे गए सड़क की मिट्टी से भू स्खलन शुरू हो गया और देखते ही देखते तीनो मजदूर मिट्टी में दब गए. जिसके बाद बस्ती मे अफरा तफरी मच गई. लोग शोर मचाने लगे.
इतने मे जेसीबी के साथ कम्पनी के कर्मी भी आ पहुचे और मलवे को हटाना शुरू किया. गड्ढे में मीटिंग के नीचे दबे एक मजदूर की तब तक मौत हो चचकी थी. वही दो गंभीर रूप से जख्मी थे, जिन्हे कम्पनी के ठेकेदार व कर्मी आनन फानन मे घटनास्थल से लेकर चले गए.
समाचार प्रेषण तक मृतक तथा संवेदक के कर्मचारी कहां गए इसकी जानकारी प्राप्त नहीं हो सकी है. इस बात को लेकर गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.