छपरा में पति की हत्या कर नवविवाहिता आभूषण लेकर प्रेमी के संग हुई फुर्र ; पंखे से लटकता मिला पति का शव

छपरा में पति की हत्या कर नवविवाहिता आभूषण लेकर प्रेमी के संग हुई फुर्र ; पंखे से लटकता मिला पति का शव

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत आजायबगंज मोहल्ला में नवविवाहिता प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या करने के बाद आभूषण लेकर उसके साथ फुर्र हो गई. मृतक छपरा शहर के भगवान बाजार थाना अंतर्गत अजायबगंज वार्ड नंबर 1 निवासी राजाराम दास का 29 वर्षीय पुत्र संतोष दास बताया गया है. बताया जाता है कि डेढ़ महीने पहले ही उसकी शादी हुई थी. और उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर दी जिसके बाद सुसाइड बताने के लिए दोनों ने शव को घर में पंखे के सहारे फंदे से भी लटका दिया और नकद और आभूषण लेकर प्रेमी संग फुर्र हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

23 अप्रैल को थावे मंदिर में हुई थी शादी

संतोष का विवाह 23 अप्रैल को गोपालगंज जिले के दिघवा दुबौली करतालपुर निवासी लालबाबू दास की पुत्री सिमरन कुमारी से थावे मंदिर में धूमधाम से हुई थी. शादी के महज डेढ़ महीने बाद ही उसकी हत्या हो गई. मौत के बाद पत्नी घर में ताला बंद कर फरार हो गई है. घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया कि विवाह के बाद महिला को मोबाइल पर बात करते हुए देख कई बार शक हुआ. मंगलवार को आरोपी ने एक युवक को अपना रिश्तेदार बता घर पर बुलाया. बीती रात पड़ोस में शादी होने के चलते सभी लोग उधर व्यस्त थे. उसी दौरान उसकी पत्नी ने युवक के साथ मिलकर संतोष की हत्या कर शव को पंखे से टांग दिया. हत्या के बाद वह घर में बाहर से ताला लगा महंगे सामान लेकर फरार हो गई. इस मामले में मृतक के परिजनों द्वारा मृतक की पत्नी सहित अज्ञात प्रेमी के खिलाफ प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़