Chhapra Desk – छपरा में दहेज हत्या का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है. हालांकि दहेज लोलुप ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता की हत्या कर उसके शव को ठिकाने लगाने के लिए नांव से गंगा नदी में फेंक दिया गया था. लेकिन उस विवाहिता का शव उसके पति के नांव की पंखी से ही बरामद किया गया है. उसका शव गंगा नदी में पति के नांव की पंखी में फंसा हुआ था. मृत महिला जिले के डोरीगंज थाना क्षेत्र के चिरांद गांव निवासी मुकेश कुमार साह की 20 वर्षीय पत्नी माधुरी देवी बताई गई है. जिसकी हत्या किए जाने के बाद साक्ष्य छुपाने के लिए उसके शव को गंगा नदी में फेंका गया था.

क्या कहते हैं विवाहिता के पिता
इस संबंध में उस विवाहिता के पिता मुफस्सिल थाना क्षेत्र के लोहड़ा गांव निवासी सत्यनारायण साह के द्वारा डोरीगंज थाने में दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. जिसमें लड़की के पति मुकेश कुमार, ससुर सुनील साह, सास मंजू देवी, देवर अंशु कुमार आठ लोगों को नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि उनकी लड़की माधुरी कुमारी की शादी 8 दिसंबर 2020 को हिन्दू रीति रिवाज से अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर किया था. उस क्रम में दहेज के कुछ रुपए, वाशिंग मशीन एवं एलसीडी टीवी देना शेष रह गया था. क्योंकि लॉक डाउन के कारण उशकी कमर टूटी हुई थी. जबकि ससुराल वालों के द्वारा इस बात को लेकर उनकी पुत्री को लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था.

इसी क्रम में 28-29 फरवरी की रात में उनकी पुत्री माधुरी के गायब होने की सूचना दुरभाष पर मिली. गायब होने की सूचना पर जब वह चिरांद पहुंचे तो लोगों द्वारा तरह-तरह की बात सुनने को मिली. उन्होंने अपने स्तर से अपनी पुत्री की काफी खोजबीन किया. कहीं पता नहीं लगने पर डोरीगंज थाने में दहेज के लिए पुत्री की हत्या कर शव गायब कर देने की प्राथमिकी दर्ज कराने के लिए आज आवेदन दिया. इसघ बीच शुक्रवार को उन्हें सूचना मिली कि बंगाली बाबा घाट के समीप नदी में एक शव पड़ा है. जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नदी से बाहर निकाला तो उसकी पहचान हुई.

इस संबंध में डोरीगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष निधि कुमार ने बताया कि मृतका के पिता के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है. वहीं बंगाली बाबा घाट के बगल से शव भी बरामद कर लिया गया है. वही प्राथमिकी दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. जबकि सभी लोग घर छोड़कर फरार है.

शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया पीएमसीएच
महिला माधुरी देवी का शव 4 से 5 दिन पुराना होने के कारण बिल्कुल गलने की स्थिति में आ गया था. इस दौरान डोरीगंज थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा लेकिन शव के गला होने के कारण छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम नहीं हो सका. जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराए जाने को लेकर उसे पीएमसीएच भेजा गया है.

![]()
