छपरा में पत्रकार पर हमला मामले में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने एवं शहर में हुए बवाल को देखते हुए एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

छपरा में पत्रकार पर हमला मामले में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने एवं शहर में हुए बवाल को देखते हुए एसपी ने नगर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

CHHAPRA DESK – छपरा में एक दैनिक अखबार के पत्रकारों की टीम पर हमला मामले में पक्षपात पूर्ण रवैया अपनाने एवं शहर में हुए बवाल को देखते हुए सरण एसपी संतोष कुमार ने नगर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार झा को निलंबित कर दिया है. बताते चलें कि बीते दिनों शराब कारोबारियों की सूचना दिए जाने पर पत्रकारों की टीम पर शराब कारोबारियों के द्वारा हमला बोल दिया गया था. जिसके कारण कुछ पत्रकार जख्मी भी हुए थे. जिनका उपचार छपरा सदर अस्पताल में कराया गया था. वहीं इस मामले में नगर अध्यक्ष के द्वारा किसी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं करने और पत्रकारों के विरुद्ध थर्ड पार्टी केस दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ लिया. वही शहर में हुए बवाल के दौरान उनकी लापरवाही भी सामने आई. जिसके मद्देनजर सारण एसपी के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. लापरवाह रवैया अपनाने वाले नगर थाना इंस्पेक्टर मुकेश कुमार झा को एसपी ने निलंबित कर दिया है. एसपी श्री कुमार ने बताया कि नगर इस्पेक्टर मुकेश कुमार झा के खिलाफ कर्तव्य मैं लापरवाही के कई मामले सामने आए थे. जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है. फिलहाल नगर थाना का कार्यभार प्रभारी थानाध्यक्ष देखेंगे.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़