छपरा में पलानी भंसने से उसमें दब कर एक वृद्ध की मौत ; परिजनों में मातम

छपरा में पलानी भंसने से उसमें दब कर एक वृद्ध की मौत ; परिजनों में मातम

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक प्रखंड अंतर्गत बहरौली पंचायत के बहरौली पाण्डेय टोला गांव में बीती देर रात पलानी के अचानक भंसने से उसमें सोये हुए वृद्ध व्यक्ति की दबकर मौत हो गई. मृतक स्थानीय निवासी स्व विनिया साह का 65 वर्षीय पुत्र फुलेना साह उर्फ़ जवर साह बताये गये हैं.

वहीं पलानी में दबने से एक भैस भी घायल हो गई है. घटना की जानकारी रविवार की सुबह परिजनों को मिलने पर कोहराम मच गया.वृद्ध के मौत हो जानें पर पत्नी लालपति देवी और परिजनों का रो रो कर हाल बेहाल है. मौके पर पहुंचे स्थानीय मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और दाह संस्कार की व्यवस्था कराया.

 

मृतक बेहद ही गरीब परिवार से था. उसको चार पुत्र और तीन पुत्री हैं. परिजनों ने बताया कि शनिवार की रात खाना खाकर पलानी में सोने चले गये थे. वही मध्य रात्रि में ही विशालकाय पलानी अचानक गिर पड़ी. जिसमें दबकर उनकी मौत हो गई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़