CHHAPRA DESK – सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत अपहर पंचायत स्थित विशुनपुरा धरहरा मही नदी में मंगलवार की संध्या पुलिया से गिरकर पांच वर्षीय बच्ची की मौत हो गई. मृत बच्ची स्थानीय थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी पप्पू साह की पुत्री परी कुमारी बतायी जाती है. बच्ची एक भाई के बीच तीन बहनों में दूसरी थी. इस घटना के बाद परिवार वालों में कोहराम मच गया.
वहीं स्थानीय गोताखोरों ने नदी में काफी खोज बीन किया, पर बच्ची का शव बरामद नही हुआ. इस घटना की सूचना मिलते ही सीओ मृत्युंजय कुमार पहुंचे और एसडीआरएफ को बुलाने के लिए फोन किया. बताया जाता है कि पीड़ित परिवार का घर नदी से सटा हुआ है. बच्ची घर के दरवाजे के पास अपने छोटे भाई के साथ खेल रही थी. हमेशा की तरह खेलते खेलते नदी पुलिया के पास चली गई थी. जहां दोनों बहते पानी को देखने लगी.
उसी क्रम में बच्ची का पैर फिसल गया जिससे वह पानी मे डूब गई. बच्चों ने रोते हुए घर के परिजनों को बताया. परिजन आनन फानन में नदी में गोता लगाए, लेकिन घंटो खोज बीन के बाद भी बच्ची का शव नही मिला. घटना की सूचना मिलते ही वहां लोगों की भीड़ जुट गई. सीओ ने एसडीआरएफ की टीम बुलवाकर बच्ची का शव खोजने में लगवाया. हालांकि समाचार लिखे जाने तक बच्ची का शव बरामद नही हो सका था. वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ था.