छपरा में पारा 41 के पार होते ही लू के थपेड़ों के कारण सड़के हो जा रही वीरान

Chhapra Desk – छपरा में रविवार का दिन अब तक का सर्वाधिक गर्म दिन रहा. पारा 41 के पार होते ही शहर की सड़कें वीरान होनी शुरू हो गई. दोपहर के 1:00 बज रहे थे. पारा 41 डिग्री पार कर रहा था. वही पछुआ हवा के साथ सड़क पर धूल-धक्कर उड़नी शुरू हो गई. जिसके बाद देखते ही देखते सड़कों पर आवागमन कम हो गया. अति आवश्यक कार्य होने पर ही लोग घर से बाहर निकलने की जहमत उठाने लगे.

वही घर से बाहर निकलने के बाद सभी गमछे और दुपट्टे से मुंह ढक कर निकले. इस दौरान सड़कों पर दोपहर तक आवागमन कम हो गया. शहर की सड़कें वीरान होने लगी. जबकि छपरा शहर दिन भर जाम से जूझता रहता है. शहर के श्यामचक से लेकर दरोगा राय चौक एवं साहेबगंज रोड, मौना रोड, गांधी चौक आदि सड़कों पर दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है.

वहीं पारा चढ़ते के साथ ही सड़कों पर आवागमन कम हो गया है. वैसे मौसम विभाग के द्वारा भी चलने वाले भयंकर लू से बचने के लिए एहतियात बरतने का निर्देश जारी किया गया है. ऐसे में थोड़ी सी असावधानी भारी पड़ सकती है. वहीं भयंकर लू के बीच पछुआ हवा चलने के कारण खेत खलिहान में आग लगने की घटनाएं भी काफी तेजी से बढ़ गई है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़