CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव में पिता के साथ धान रोपने में मदद करने के लिए खेत जा रही बच्ची की डूबने से मौत हो गई. मृत बच्ची मशरक थाना क्षेत्र के पकड़ी गांव निवासी रामेश्वर राय की 9 वर्षीय पुत्री आरती कुमारी बतायी गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में ले लिया.
घटना के विषय में परिजनों ने बताया कि खेत में पिता धान की रोपनी करने गये थे. वहीं बच्ची पिता की मदद करने को लेकर खेत की तरफ जा रहीं थी. तभी गढ़े में पैर फिसलने से डूबने से मौत हो गई. काफी देर बाद परिजनों के खोजबीन के बाद उसका शव गड्ढ़े में पाया गया.
मृत बच्ची पांच बहनों में सबसे छोटी थी और उत्क्रमित मध्य विद्यालय पकड़ी में वर्ग 2 में पढ़ती थी. मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया. जाटों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.