छपरा में पुलिया के नीचे से बच्चे का शव बरामद ; हत्या की आशंका, नहीं हुई शव की शिनाख्त

छपरा में पुलिया के नीचे से बच्चे का शव बरामद ; हत्या की आशंका, नहीं हुई शव की शिनाख्त

CHHAPRA DESK – छपरा जिले के मढौरा थाना क्षेत्र से एक अज्ञात बच्चे का शव बरामद किया गया है. पुलिया के नीचे पानी में शव को देखकर गांव में यह बात आग की तरह फैल गई. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि बच्चे की हत्या कर उसके शव को पुलिया के नीचे फेंका गया है. समाचार प्रेषण तक बच्चे के शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक की उम्र करीब 8 वर्ष बताई जा रही है.

सूचना के बाद मौके पर पहुंचे मढौरा थाना पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद पहचान के लिए सुरक्षित रखा गया है. बताया जाता है कि मढौरा थाना अंतर्गत अवाड़ी एवं शिल्हौरी गांव के मध्य पुलिया संख्या 25 के नीचे पानी में 8 वर्षीय बच्चे के शव को देखकर यह बात गांव में आग की तरफ फैल गई और वहां काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए.

 

लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. इस मामले में मढौरा थानाध्यक्ष ने बताया कि बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. उसकी मौत के कारणों का सही पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही चल सकेगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

12
E-paper ब्रेकिंग न्यूज़