Chhapra Desk – छपरा के मशरक में पेड़ से लटकते मिला अज्ञात युवक का शव ; हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिससारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र अंतर्गत चरिहारा ब्रह्म स्थान के बगीचे से पुलिस ने एक युवक का शव बरामद किया है. उसका शव बगीचे में आम के पेड़ से लटकते हुए पाया गया है. बगीचे में पेड़ से लटके शव की सूचना के बाद वहां ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई.
वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतारकर पहचान का प्रयास किया, लेकिन समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. चरिहारा गांव में अज्ञात युवक का शव पेड़ से लटकते हुआ मिलने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. सूचना पर पहुंचे मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार, प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार दलबल के साथ मामले की तहकीकात कर रहे है.
हालांकि समाचार प्रेषण तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की प्रक्रिया प्रारंभ कर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेज दिया है. इस मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि शव की पहचान को लेकर आस-पास के गांवो में प्रयास किया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल सकेगा. प्रथम दृष्टया मामला फांसी लगाए जाने का प्रतीत हो रहा है.