छपरा में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त निकाल कर घर जा रहें वृद्ध से कट्टे के बल 40 हजार की लूट

छपरा में प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त निकाल कर घर जा रहें वृद्ध से कट्टे के बल 40 हजार की लूट

CHHAPRA DESK – सारण जिले के मशरक-महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के समीप भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त के रूपये निकासी कर घर जा रहे वृद्ध को दो बाइक सवार देसी कट्टा से लैश अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया. पीड़ित स्थानीय थाना क्षेत्र के कवलपुरा पंचायत के एकावना गांव निवासी छबीला प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद बताये गये हैं.

वृद्ध ने बताया कि वह भारतीय स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चैनपुर से प्रधानमंत्री आवास योजना की दूसरी किस्त में चालीस हजार रुपए निकाल पाकेट में रख कर ऑटो से महादेवा ब्रह्म स्थान पर उतरे वही पर खड़ी अपनी साइकिल पर सवार होकर घर एकावना के लिए चले कि कुछ ही दूरी पीछे से बाइक पर सवार होकर आए दो अपराधियों ने देशी कट्टा भिड़ा कर पाकेट से चालीस हजार रूपये लूट लिए और फरार हो गए. पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को सुचना देने की बात बताई.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़