CHHAPRA DESK – छपरा जिले के गौरा ओपी अंतर्गत रामपुर नंदजोरा गांव में एक किशोर के शव को फंदे से लटकता हुआ पाया गया. जिसके बाद किशोर की पहचान होने पर परिवार वालों में कोहराम मच गया. उस किशोर को फंदे से लटकते देखा इस बात की सूचना गौरा ओपी पुलिस को दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा, जहां शव का पोस्टमार्टम कराए जाने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
मृत किशोर गौरा ओपी क्षेत्र के रामपुर नंदपुरा गांव निवासी शत्रुघ्न महतो का 17 वर्षीय पुत्र रजनीश कुमार बताया गया है. वहीं इस घटना के बाद घरवालों में कोहराम मचा हुआ है. घटना के संबंध में गांव वालों ने बताया कि उस किशोर का शव वेंटिलेटर के सहारे लटकते पाया गया था. इस मामले में पुलिस जांच कर रही है.
वहीं दूसरी घटना में छपरा जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र में एक महिला की गिरने से मौत हो गई. मृत महिला दरियापुर थाना क्षेत्र के तुर्की गांव निवासी शिवदयाल राय की 77 वर्षीय पत्नी सिरमिखिया देवी बताई गई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह घर में कुछ काम कर थही थी तभी सीढ़ी से अचानक ही गिर पड़ी. जिसके बाद जब तक उन्हें अस्पताल ले जाया जाता तब तक उनकी मौत हो गई. वहीं सूचना के बाद दरियापुर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छपरा सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद उसे परिजनों को सुपुर्द कर दिया है.