छपरा में फंदे से लटका मिला किशोर का शव ; भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

छपरा में फंदे से लटका मिला किशोर का शव ; भाई के बयान पर प्राथमिकी दर्ज

CHHAPRA DESK – छपरा शहर के नगर थाना अंतर्गत बिचला तेलपा मोहल्ला में मंगलवार को एक किशोर का शव फंदे से लटकता हुआ पाया गया. मृतक छपरा शहर के नगर थाना क्षेत्र के बिचला तेलपा निवासी योगेंद्र पंडित का 15 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बताया गया है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि घर उठे किसी विवाद को लेकर उसके द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. उसका शव घर के सीढी घर में कर्कटनुमा छत के बांस में प्लास्टिक की रस्सी लगाकर फंदा लगाया गया था. फंदे पर लटकते देखकर घर वालों में कोहराम मच गया. वही आनन-फानन में घर वालों ने उसे फंदे से उतारकर छपरा सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक के द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया. जिसके बाद सदर अस्पताल में मौजूद भगवान बाजार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किए जाने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. समाचार प्रेषण तक शव के पोस्टमार्टम की प्रक्रिया की जा रही थी. इस मामले में मृतक के भाई अभय कुमार के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बताया गया है कि उसके द्वारा अपनी मर्जी से फांसी लगाकर खुदकुशी किया गया है. वही पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Loading

Crime E-paper