CHHAPRA DESK – सारण जिले के अवतार नगर थाना क्षेत्र स्थित संठा गांव के समीप बाइक सवार दो अपराधियों ने चाकू के बल पर फाइनेंस कर्मी से ₹58000 लूट की घटना को अंजाम दिया है. इस मामले में पीड़ित फाइनेंस कर्मी नयागांव थाना क्षेत्र निवासी चंद्रमा कुमार ने अवतार नगर थाना में लूट की प्राथमिकी दर्ज कराई है. अपने फर्द बयान में उन्होंने पुलिस को बताया है कि वह दिघवारा शाखा में मैनेजर के पद पर कार्यरत है. आज संध्या वह डोरीगंज थाना अंतर्गत मूसेपुर के आसपास स्थित गांव से पैसे वसूली कर वह दिघवारा शाखा वापस लौट रहा था. तभी अवतार नगर थाना अंतर्गत संठा गाव के समीप मुख्य मार्ग पर वह पहुंचा, जहां सड़क खराब होने के कारण वह बाइक बहुत धीरे चला रहा था.
तभी इसी बीच एक ट्रक तेजी से गुजरा और उसी के पीछे एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात बदमाशों ने उसे रोक लिया. जिसके बाद चाकू के बल पर बदमाशों ने पहले तो उसके साथ मारपीट की. उसके बाद मोटरसाइकिल में धक्का मार कर उसे गिरा दिया. मारपीट के दौरान मोटरसाइकिल गिर जाने के बाद डिक्की टूट गया और उसी डिक्की में रखा हुआ ₹58500 लूट कर चले गये. हालांकि डिक्की में रखें कंपनी का टैब और बायोमेट्रिक मशीन बदमाश नहीं ले जा सके.
एक माह पहले भी उसी गांव के समीप उसके साथ हुई थी लूटपाट
बता दें कि डेढ़ माह के अंदर उसके साथ एक ही थाना क्षेत्र में लूट की दो घटना का अंजाम देना यहां चर्चा का विषय बना हुआ है. लोग पुलिसिया व्यवस्था के खिलाफ तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. फाइनेंस कर्मी ने बताया कि इसके पहले बीते 6 जुलाई को अवतार नगर थाना क्षेत्र में ही कमालपुर मठिया के समीप उसके साथ मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों ने ₹115470 लूट लिया था.
बदमाशों ने लूटपाट के दौरान उक्त कर्मी का मोटरसाइकल मोबाइल टैब के अलावे जरूरत के कई सामान तथा पर्स में रखा हुआ उसका निजी 9500 रुपय भी लूटकर भाग निकले थे. उस समय 3 की संख्या में बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार थे. पीड़ित ने उस समय भी अवतार नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. वही लगातार हो रही लूट की इस घटना से लोगों में भय व्याप्त है.