छपरा में फ्लिपकार्ट कार्यालय से से 5.22 लाख की लूट

Chhapra Desk – सारण जिले के गड़खा थाना क्षेत्र अंतर्गत चिंतामनगंज बाजार स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के कार्यालय से बीती रात हथियारबंद अपराधियों ने 5.22 लाख रुपए लूट की घटना को अंजाम दिया है घटना बीती देर रात की बताई जा रही है. साथ ही दहशत फैलाने के लिए अपराधी फायरिंग करते हुए बाइक से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची गड़खा थाना पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार तीन अपराधी चिंतामनगंज बाजार स्थित फ्लिपकार्ट कंपनी के आफिस में घुस गए और पांच लाख नकद व अन्य सामान लूट कर फायरिंग करते हुए बाइक से बसंत की और भाग गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस सघन छापेमारी कर रही है. इस मामले ने फ्लिपकार्ट कर्मी के द्वारा स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज कराई गई है. वहीं पुलिस आसपास के क्षेत्रों की नाकेबंदी कर अपराधियों की धरपकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

Loading

Crime E-paper ब्रेकिंग न्यूज़