CHHAPRA DESK – छपरा शहर के भगवान बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत दौलतगंज बड़ी देवी दुर्गा मंदिर के समीप स्थित एक बंद मकान में चोरों ने जमकर उत्पात मचाया. छपरा में घर का ताला तोड़ने के बाद चोर घर में घुसे और कमरे मे रखे अलमीरा एवं शेफ का ताला तोड़ने के बाद गैस कटर से ताला काट कर 50 हजार नकद समेत ₹6 लाख से अधिक मूल्य की संपत्ति चोरी कर ली. बताया जाता है कि गृह स्वामी परिवार सहित बीते 5 अक्टूबर को कोलकाता अपने संबंधी के यहां गए थे.
आज जब घर वापस आए तो देखा कि दरवाजे पर उनके लगाए गए ताले की जगह नया ताला लगा हुआ है और पुराना ताला काटकर फेंका हुआ है. संदेह होने पर भगवान बाजार थाना को सूचित किया गया और पुलिस ने पहुंच ताले को तोड़कर घर में प्रवेश किया तो स्थिति देख पुलिस दंग रह गई. उक्त मकान एसएन पांडे का बताया जाता है जिसमें अखिलेश चौबे किराएदार के रूप में रहते हैं.
वे 5 अक्टूबर को कोलकाता गए थे. जिसके बाद चोरों ने घर पर हाथ साफ किया है. इस मामले में अखिलेश चौबे ने बताया कि उनके घर से नकद एवं आभूषण समेत छह लाख से अधिक रुपए मूल्य की चोरी हुई है. उनके द्वारा इस बात की सूचना भगवान बाजार थाना को दिया गया है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज छानबीन में जुटी हुई है.