छपरा में बन रहा देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर ; निर्माण में जमीन अधिग्रहण की अड़चन से कार्य बाधित

CHHAPRA DESK बिहार के छपरा जिले में देश का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर का निर्माण प्रारंभ है. लेकिन इसमें जमीन अधिग्रहण में अड़चन के कारण कार्य बाधित हो रहा है. 2022 तक इसे बनाने का टारगेट था. लेकिन अभी तक शहर के सलेमपुर मोहल्ला के समीप पाइलिंग होना बाकी है क्योंकि स्थानीय लोगों के द्वारा वहां जमीन अधिग्रहण किए जाने को लेकर हाईकोर्ट में एक याचिका दायर कर दिया गया था हालांकि जिला प्रशासन के अनुसार वह टोपो लैंड की जमीन बताई गई है.

डबल डेकर के निर्माण में करीब 48 डिसीमिल जमीन अधिग्रहण करनी शेष है. इस बीच समस्या यह है कि भिखारी चौक से मौना होते नगरपालिका चौक तक अधिकांश जमीन लोपो लैंड है. इसका सर्वे नहीं हुआ है. लेकिन स्थानीय लोगों के द्वारा अड़चनें खड़ी की गई हझ. फिलहाल उस जमीन पर किसी ने दुकान बना ली तो किसी ने मकान.

सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर

छपरा में उत्तर भारत का सबसे पहला डबल डेकर फ्लाईओवर बनाया जा रहा हैं. यह पूरे भारत का सबसे बड़ा डबल डेकर फ्लाईओवर होगा, जिसकी लम्बाई करीब 3.5 किमी होगी. इसका निर्माण 2022 तक पूरा कर लेने का लक्ष्य है. सबसे लंबे डबल डेकर फ्लाईओवर के निर्माण में करीब 411 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

इस डबल डेकर फ्लाईओवर की लम्बाई करीब 3.5 किलोमीटर और चौड़ाई 5.5 मीटर होगा. बता दें कि देश में अब तक का सबसे लंबा डबल डेकर फ्लाईओवर मुंबई में है जिसकी लम्बाई 1.8 किमी है.

Loading

E-paper ब्रेकिंग न्यूज़