छपरा में बहन की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत ; तीसरे की स्थिति गंभीर

छपरा में बहन की शादी का कार्ड बांट कर लौट रहे बाइक सवार दो युवकों की मौत ; तीसरे की स्थिति गंभीर

CHHAPRA DESK – सारण जिले के दरियापुर थाना क्षेत्र के शीतलपुर-परसा पथ पर इब्राहिमपुर गांव के समीप टैंकर व बाइक की टक्कर में एक तरफ जहां बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी वहीं एक युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में संतोष राय का 17 वर्षीय पुत्र गौतम कुमार,राजनाथ राय का 19 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार शामिल है.वहीं पिंटू राय का पुत्र गांधी कुमार गम्भीर रूप घायल हो गया. ये सभी युवक दिघवारा थाना क्षेत्र के इस्माइला अहिमनपट्टी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं.घटना को लेकर मिली जानकारी के अनुसार उक्त तीनों युवक एक ही बाइक पर सवार होकर परसा क्षेत्र में बहन की शादी का कार्ड वितरण कर वापस लौट रहे थे.इसी बीच इब्राहिमपुर पेट्रोल पंप के समीप एक अज्ञात टैंकर ने सामने से ठोकर मार दी. जिससे गौतम कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी. वही इलाज के लिए ले जाने के क्रम में नयागांव के समीप दूसरे घायल सोनू कुमार की भी मौत हो गयी. जबकि तीसरा घायल पीएमसीएच पटना में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. घटना के उपरांत टैंकर चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा. पुलिस द्वारा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया गया.

Loading

Accident E-paper